Varanasi: छात्र संघ बहाली, छात्रवृत्ति घोटाले और आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर आज वाराणसी के जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपनी समस्याओं और अधिकारों को लेकर विरोध जताया, साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
Varanasi: जमीन पर लेट गए और विरोध जताया
प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय (Varanasi) की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस ने कलेक्टर परिषद में घुसने से रोक दिया। इसके बाद छात्र मुख्य गेट पर बैठकर धरना देने लगे। कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटाने की कोशिश की, लेकिन छात्र जमीन पर लेट गए और विरोध जारी रखा।

इसके बाद क्षेत्राधिकारी कैंट ने प्रदर्शनकारियों से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन सौंपने के बाद धरना समाप्त हुआ। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला और महानगर छात्र सभा के सदस्य और समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता शामिल रहे।
प्रदर्शन (Varanasi) में मुख्या रूप से जिला छात्र सभा अध्यक्ष राहुल सोनकर, महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव, दीपचंद गुप्ता, अमरनाथ यादव, शुभम बसंत बहार, अनुराग यादव निशु, संदीप यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, राजू गुप्ता, संदीप मिश्रा, राहुल गुप्ता, जितेंद्र पटेल, शुभम सारनाथ, अभिषेक यादव, शिवम भक्ति दिव्य प्रकाश, नीतीश हरिश्चंद्र, उत्कर्ष तिवारी, राहुल यादव, पीयूष यादव, रोहित यादव, हिमांशु यादव, चंद्रप्रकाश मौर्य, अशुतोष तिवारी, नमन राय, और अन्य कई छात्र मौजूद रहें।