वाराणसी (Varanasi) के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती रामपुर गांव में मंगलवार की भोर लगभग तीन बजे एक खूंखार सियार ने गांव में आतंक मचा दिया। यह भेड़िया घर के बाहर सो रहे दो युवकों पर अचानक हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर गया। उसके बाद, उसने गांव की गलियों में दौड़ते हुए और लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायलों की दर्द भरी चीखें और महिलाओं द्वारा मचाए गए शोर को सुनकर ग्रामीण तुरंत जुट गए और बचाव की कोशिश करने लगे।

ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लेते हुए लाठी-डंडों और रस्सियों का इस्तेमाल कर सियार की घेराबंदी की। फिर, धारदार हथियारों का उपयोग कर लगातार वार किए गए, जिससे सियार को मार गिराया गया। इस संघर्ष के दौरान, ग्रामीणों की तत्परता ने और अधिक जान-माल के नुकसान से बचा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग ने मरे हुए सियार को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें तुरंत बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में भय का माहौल है, क्योंकि ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने गांव के आसपास सियारों के झुंड देखे हैं, जिससे इलाके में दहशत बढ़ गई है।

Varanasi: सियार के डर से बच्चों को कमरे के भीतर किया
सियार के हमले के दौरान, महिलाओं ने घर के दरवाजे बंद कर अपने बच्चों को सुरक्षित रखा। स्थानीय नागरिकों ने सबसे पहले पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। हालांकि, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से पहले भी गांव में जंगली जानवर देखे जाने की शिकायतें की गई थीं, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पहले ही सतर्कता बरती जाती, तो इस हमले को टाला जा सकता था।
Comments 1