बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Actor Govinda के साथ मंगलवार की सुबह एक गंभीर हादसा हुआ। कोलकाता जाने की तैयारी के दौरान घर में ही रिवॉल्वर उनके हाथ से फिसल गई, जिससे गोली चल गई और उनके पैर में जा लगी। इस समय एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई, लेकिन महाकाल की कृपा और डॉक्टरों की मेहनत से अब वे खतरे से बाहर हैं।
आप सभी के आशीर्वाद और बाबा भोले की कृपा से ठीक हूँ: Actor Govinda
गोली लगने के बाद Actor Govinda ने अपना पहला बयान जारी किया। यह बयान ऑडियो के रूप में सामने आया है। इस ऑडियो में उन्होंने बताया कि “आप सभी के आशीर्वाद और बाबा भोले की कृपा से गोली निकाल दी गई है। मैं डॉक्टरों का धन्यवाद करता हूं।” उनके इस संदेश को उनके करीबी दोस्त और शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने जारी किया।
हादसे के वक्त Actor Govinda के मैनेजर शशि सिन्हा एयरपोर्ट पर थे। उन्होंने बताया कि जब गोविंदा कोलकाता जाने के लिए घर से निकल रहे थे, तभी रिवॉल्वर अचानक फिसलकर जमीन पर गिर गई और मिसफायर हो गया। गोली उनके पैर में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिवॉल्वर को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टरों के अनुसार, गोविंदा की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन उन्हें फिलहाल अस्पताल में रखा जाएगा।
Comments 1