Chaubepur Varanasi: चौबेपुर में एक टप्पेबाज ने सर्राफ की दुकान में घुसकर दिनदहाड़े 18.5 ग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए। यह घटना स्थानीय सर्राफ बंगाली बाबू सेठ की कौटिल्य अलंकार नामक दुकान पर हुई, जहां आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। दुकान के मालिक द्वारा मिली सुचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Varanasi: ये है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर लगभग 12:05 बजे, एक युवक बबलू सेठ की दुकान (Varanasi) पर आया और उनसे लाकेट दिखाने को कहा। सर्राफ ने लाकेट दिखाया, लेकिन टप्पेबाज ने उसे पसंद नहीं किया और अलग डिज़ाइन के लिए कहा। इसी दौरान, जब दुकानदार अपने सामान में मिलाने लगा, टप्पेबाज ने अचानक से जेवर से भरे एक पैकेट को उठा लिया।

इसके बाद जब दुकानदार ने अपने डिब्बे में रखे सामान को मिलाने का प्रयास किया, तब उसे पता चला कि उसमें रखे प्लास्टिक में से एक पैकेट गायब है जिसमें 18.5 ग्राम सोने के जेवर रहा। घटना की सूचना चौबेपुर पुलिस (Varanasi) को दे दी गई है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं इस दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Comments 1