Police Encounter: वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में बुधवार भोर में पुलिस और हत्या के आरोपी संदीप यादव के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें संदीप घायल हो गया। एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम को संदीप के चोलापुर में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने बेला रोड के पास उसे पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरा पाकर संदीप ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस फायरिंग में संदीप के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
संदीप पर आरोप है कि उसने 12-13 सितंबर की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में सिगरेट न देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी। पुलिस उसकी धरपकड़ के प्रयास में लगी हुई थी।

Police Encounter: संदीप के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज
संदीप यादव पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायल संदीप को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया।
Comments 1