Varanasi: वाराणसी में मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने के विवाद तुल पकड़ता जा रहा है। वाराणसी के चौक क्षेत्र अंतगर्त रेशम कटरा में स्थापित हनुमानजी आनंदमई मंदिर के पुजारी चैतन्यव्यास ने सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस तहरीर के आधार पर चौक थाने में मामला दर्ज किया गया है और अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया व जेल भेजने की तैयारी है।

दरअसल, सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को बुधवार की देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अजय शर्मा वाराणसी (Varanasi) के मंदिरों से साईं मूर्तियों को हटाने के उद्देश्य से घर से निकले थे, लेकिन पुलिस ने सूचना मिलते ही उन्हें बीच रास्ते में पकड़ लिया। अजय शर्मा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर मंदिर के पुजारी की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाए जाने का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।
Varanasi: देश के लाखों लोगों की भावनाएं हुई आहत
इस मामले को लेकर डीसीपी काशी (Varanasi) जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पिछले हफ्ते अजय शर्मा द्वारा किये गये आवाहन कि मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति को हटा दिया जाये इसके चलते सभी साईं भक्तों की भावनाएं आहत हुई है। इसे लेकर यह करवाई की गई है। चौक थाने में स्थापित आनंदमई मंदिर के पुजारी चैतन्यव्यास के लिखित शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अब आगे की कार्यवाही की जाएगी। अब तक की जानकारी के अनुसार कुल 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियाँ हटाई गई है।

वहीं हनुमानजी आनंदमई मंदिर के पुजारी चैतन्यव्यास ने बताया कि जब मुझे इस बात की जानकारी हुई कि मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाई जा रही है तो मैंने उसे कपडे से ढक दिया था। इसके बाद हमने जाकर थाने में शिकायत दर्ज की। इसके बाद पुलिस ने यह आदेश दिया कि हम जाए और पूजा करें। हमें भी डर था कि अन्य मंदिरों के जैसे मेरे भी मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटा दी जाएगी इसीलिए मैंने यह कदम उठाया क्योंकि जैसे अन्य देवी-देवता है वैसे ही साईं बाबा भी है। हम उनकी शुरू से पूजा करते आयें हैं और करते रहेंगे।



Comments 2