Varanasi: इस बार श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा शिवपुर मिनी स्टेडियम में आयोजित दुर्गा पूजा का पंडाल और भी आकर्षक होगा, जो प्रेम मंदिर, वृंदावन की तर्ज पर बनाया जा रहा है। षष्ठी तिथि से मां दुर्गा के दर्शन और पूजन का शुभारंभ होगा। पंडाल की ऊंचाई 100 फीट और चौड़ाई 75 फीट होगी, जिसमें 13-14 फीट ऊंची मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पंडाल के बाहर राधा-कृष्ण और गोपियों की मूर्तियां श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।

समिति के अध्यक्ष सुशांत जायसवाल और मंत्री राकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि यह समिति, जो 1981 में स्थापित हुई थी, ने पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर की शैली में पंडाल सजाया था। इस बार बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा बांस, कपड़े, थर्माकोल और बल्ली से प्रेम मंदिर जैसा सुंदर पंडाल तैयार किया जा रहा है। पंडाल के भीतर राधा-कृष्ण की तस्वीरें दीवारों को सजाएंगी।

Varanasi: 9 अक्टूबर को प्रतिमा होगी स्थापित
राकेश गुप्ता ने यह भी बताया कि मिनी स्टेडियम के बड़े मैदान में हर साल झूले और अन्य आकर्षण लगाए जाते हैं, जो श्रद्धालुओं के मनोरंजन का केंद्र बनते हैं। इस वर्ष भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सीसीटीवी कैमरे और अग्निशामक यंत्रों की व्यवस्था की गई है। 9 अक्टूबर से पूजा का आयोजन शुरू होगा, और 14 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।


Comments 1