वाराणसी (Varanasi) के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गणेश महल इलाके में रविवार दोपहर एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस के उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। यह मकान मदनपुरा क्षेत्र के आरएसएस गली में सोनू साहनी पुत्र राजकुमार साहनी का है।
Varanasi: जल गए नकदी व कपड़े
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है, हालांकि इस शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में रखे कुछ नोट और कपड़े जल गए। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ अपनी उपकरणों के साथ मौजूद रहे।


इस दौरान थाना प्रभारी (Varanasi) प्रमोद कुमार पांडे, देवनाथपुर चौकी इंचार्ज विशाल विक्रम सिंह, मदनपुर चौकी इंचार्ज अजितेश चौधरी और दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर उपस्थित रहे। उनके प्रयासों से स्थिति को नियंत्रण में लाने में मदद मिली।
Comments 1