IMD Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कुछ दिन पहले अचानक बारिश थम गई थी, जिसके बाद प्रदेश में तेज गर्मी का असर देखने को मिला। हालांकि, रविवार को मौसम ने करवट बदलते हुए प्रदेश के कई जिलों में ठंडक ला दी। इस दौरान कई क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश हो सकती है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ और फतेहपुर जैसे जिलों में आज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश बनी रह सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है। कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।
इसके अलावा, IMD ने जानकारी दी है कि इस दौरान प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। साथ ही, बिजली चमकने और बादलों की गड़गड़ाहट भी हो सकती है।
IMD Update: किन जिलों में आज बारिश हो सकती है?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, शामली, बिजनौर, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, कासगंज, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में बारिश होने की संभावना है।