दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव लड़ा, लेकिन उम्मीद के मुताबिक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। यहां पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हुई। इसके विपरीत, जम्मू-कश्मीर में AAP ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
डोडा सीट से मेहराज मलिक (AAP) की जीत
जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गजय सिंह राना को 4548 वोटों से हराकर जीत हासिल की। चुनाव आयोग के अनुसार, मेहराज मलिक को 22611 वोट मिले, जबकि भाजपा के गजय सिंह को 18063 वोट प्राप्त हुए।
केजरीवाल ने दी जीत की बधाई
जम्मू-कश्मीर में AAP की पहली जीत पर पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मेहराज मलिक और पार्टी को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “डोडा से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े हैं।” साथ ही, उन्होंने कहा कि पांचवें राज्य में विधायक बनने पर पार्टी को बधाई।
डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2024
पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।
नेशनल कॉन्फ्रेंस की शानदार जीत
इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी 41 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।