वाराणसी (Varanasi) में नाटी इमली भरत मिलाप के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। भारी भीड़ के चलते माहौल को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा था। सबसे पहले पुलिस और यादवबंधुओं के बीच नोकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस और यादवबंधुओं में गुत्थम-गुत्थी होती नजर आई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई।

इसके बाद पुलिस (Varanasi) ने स्थिति को संभालने के लिए लाठी उठाया और भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान नाटी इमली भरत मिलाप देखने आए सभी लोग, बड़ों से लेकर बच्चों तक, इस घटना का शिकार हुए।

Varanasi: ये है मामला
दरअसल, जिस गेट से रामचंद्र जी का प्रवेश होना था। उस गेट से किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था। जिसके कारण भारी संख्या में लोग गेट के बाहर इकट्ठे हो गये। जब रथ आया और बैरिकेंडिंग खोला गया तो लोग अंदर जाने के लिए उमड़ पड़े। जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

जब पुलिस (Varanasi) ने रथ को देखते हुए भीड़ को हटाने की कोशिश की, तो लोगों ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करने पर मजबूर होना पड़ा। इस कार्रवाई से लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग एक-दूसरे पर गिरते हुए नजर आए, जिससे और भी अधिक हड़कंप मच गया।

इस घटना (Varanasi) ने नाटी इमली भरत मिलाप के उत्सव में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया, और सुरक्षा बलों को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
Comments 1