Varanasi: रोहनिया के बैरवन मोहन सराय स्थित जीटी रोड के सर्विस रोड पर रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो चालक मुलायम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों से सुचना मिलने पर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तत्काल प्रभाव से घायल को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां सोमवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Varanasi: परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मुलायम यादव अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके परिवार में पत्नी राधिका देवी, एक बेटी और दो बेटे, आशीष यादव एवं शिवपूजन यादव हैं। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार (Varanasi) में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। कुछ साल पहले ही मुलायम के माता-पिता का निधन हो चुका था, जिससे परिवार पहले से ही कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा था।
मुलायम यादव की मौत की खबर से मोहनसराय चौराहा स्थित ऑटो स्टैंड पर शोक की लहर दौड़ गई और पूरे इलाके में गम का माहौल व्याप्त हो गया।
Comments 1