Nati Imli Stampede: नाटी इमली के भरत मिलाप मैदान में रविवार को भगदड़ और पुलिस लाठी भांजने की घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर कड़ा प्रहार किया। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए घटना को निंदनीय करार दिया।
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की परंपरा को तोड़ने का प्रयास भाजपा सरकार की संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है। इस भगदड़ से भाजपा की अव्यवस्था का पता चलता है, जो नहीं चाहती कि भाईचारे के ऐसे आयोजन सफल हों।”
उन्होंने आगे लिखा, “बनारस के नाटी इमली में 480 साल पुरानी भरत मिलाप की परंपरा में यदुकुल और रघुकुल का मिलन होता रहा है। इस प्रेमपूर्ण परंपरा को कमलवंशी लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
अखिलेश ने राज्य सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जहाँ बैरिकेडिंग जरूरी होती है, वहाँ नहीं करती और जहाँ नहीं होनी चाहिए, वहाँ करती है। जनता को सब समझ आता है।”
देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की परंपरा को खंडित करने का प्रयास भाजपा सरकार की संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है। यहाँ मची भगदड़ भाजपाइयों की बदइंतज़ामी का प्रमाण है, जो नहीं चाहते हैं कि भाईचारे के ऐसे आयोजन सफल हों।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 14, 2024
बनारस के ‘नाटी इमली के भरत मिलाप’ की 480 साल… pic.twitter.com/bP9DVRbvdV
इस घटना को लेकर अखिलेश यादव के बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और सरकार की अव्यवस्थाओं की ओर इशारा किया है।