Varanasi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कला संकाय प्रेक्षागृह सभागार में गुरुवार को मशहूर राजनीतिक चिंतक और छात्रों के प्रिय प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में काशीवासियों और छात्रों ने नम आंखों से गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने प्रोफेसर मिश्रा के साथ बिताए सुनहरे लम्हों को याद किया। कई विद्वानों ने उनकी बेबाक चर्चाओं और जीवन से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए भावुक अनुभव साझा किए, जिससे कई श्रोताओं की आंखें नम हो गईं। अस्सी घाट पर चाय के दौरान होने वाली उनकी स्पष्टवादिता के चर्चे आम थे। सोशल मीडिया पर भी उनके विचार और वीडियो खूब चर्चित थे। चाहे गोबर से उपला बनाने का वीडियो हो या गंगा में छलांग लगाने वाला वीडियो, हर पोस्ट पर उन्हें प्रशंसा और आलोचना दोनों मिलती रही।

Varanasi: श्रद्धांजलि सभा में कई दिग्गज भी रहे मौजूद
इस श्रद्धांजलि सभा (Varanasi) में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, संकट मोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्र, अशोक पांडे, आर.पी. पाठक, हरेंद्र नाथ राय सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और प्रोफेसर मिश्रा के योगदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों और शिक्षण शैली की प्रशंसा की।
