प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 20 अक्तूबर को करीब पांच घंटे के दौरे पर वाराणसी आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम ने शहर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है।
सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का PM Modi करेंगे उद्घाटन
गुरुवार को एसपीजी अधिकारियों ने बाबतपुर एयरपोर्ट, शंकरा आई हॉस्पिटल और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने पुलिस, बिजली विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लॉयजन (एएसएल) बैठक की। सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री के बाबतपुर एयरपोर्ट से शंकरा आई हॉस्पिटल और फिर सिगरा स्टेडियम तक के रूट पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक प्रबंधन की योजना बनाई गई है।
मैदागिन क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में होगा सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस दौरे में मैदागिन स्थित टाउनहॉल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे, जिससे पटरी दुकानदारों को दीपावली से पहले स्थायी दुकानें मिलेंगी। इस कॉम्प्लेक्स के बनने से मैदागिन क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री (PM Modi) हरहुआ-बाबतपुर मार्ग पर बने आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में सब्सिडी पर मरीजों का इलाज किया जाएगा, जिसमें 75% लाभार्थियों की सर्जरी मुफ्त होगी। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती भी उपस्थित रहेंगे।
Comments 1