Varanasi: कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर इलाके में एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटनास्थल के पास गैस गोदाम होने से लोगों के बीच भय का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे के दौरान दुकान के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 55 वर्षीय फूला देवी की जान चली गई, जो घटना के समय दुकान में काम कर रही थीं।

Varanasi: आग के कारणों की जांच कर रही पुलिस
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस घटना से क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोग सदमे में हैं, जबकि प्रशासन आग पर काबू पाने और घटना की जांच में जुटा हुआ है।
