CM Yogi in Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वे बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
CM Yogi in Varanasi: पुलिस लाइन से संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुंचेगे
सीएम योगी (CM Yogi in Varanasi) सबसे पहले पुलिस लाइन हेलीपैड से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां संस्कृत छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करेंगे और छात्रों को संस्कृत में संबोधित करेंगे। इस योजना के तहत, 69,195 छात्रों को कुल 586 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इसके बाद, सीएम कालभैरव मंदिर जाएंगे और वहां काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन करेंगे। उसके पश्चात वे श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का अभिषेक और विधिवत पूजा करेंगे।
मुख्यमंत्री (CM Yogi in Varanasi) इसके बाद सर्किट हाउस में थोड़ी देर रुकेंगे, फिर एयरपोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। यहां 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण और मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comments 1