मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज रविवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुँचने पर वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेशभर के करीब 70 हजार संस्कृत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया।

तालियों की गडगडाहट से हुआ CM Yogi का स्वागत
बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) सबसे पहले हवाई मार्ग से पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से होते हुए सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय कैम्पस आये। सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के परिसर में पहुँचते ही चारों-ओर योगी-योगी के नारे लगने लगे। तालियों की गडगडाहट के बीच सीएम योगी मंच पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भव्य समारोह में छात्रवृत्ति योजना का उद्घाटन किया। सरकार ने 50 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया।

गरीब और वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं- सीएम योगी
सीएम योगी (CM Yogi) ने वाराणसी में संस्कृत छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब और वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं हैं, लेकिन संस्कृत छात्रों के लिए अब तक ऐसी कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि पहले केवल 300 संस्कृत छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी, लेकिन अधिकांश को इसकी जानकारी नहीं थी। 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में इतनी सीमित संख्या में छात्रों को छात्रवृत्ति देना उचित नहीं था।

उन्होंने बताया कि संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। 2017 में उनकी सरकार ने संस्कृत परिषद को मान्यता दिलाई और संस्कृत विद्यालयों की मान्यता बहाल कराई। इससे छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। योगी (CM Yogi) ने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए उम्र सीमा का प्रतिबंध भी हटा दिया गया है। अब हर संस्कृत छात्र को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा और दीपावली से पहले 69,195 छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरित की जाएगी।

यूपी में लगभग डेढ़ लाख बच्चे संस्कृत से जुड़े- योगी
सीएम ने बताया कि यूपी में लगभग डेढ़ लाख बच्चे संस्कृत से जुड़े हुए हैं, और इनके संरक्षण का दायित्व समाज और सरकार का है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में संस्कृत विद्यालयों में उन्हीं संस्थानों को विज्ञापन दिए जाएंगे, जो मुफ्त हॉस्टल और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। योगी ने संस्कृत की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृत ने ही भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित किया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संस्कृत, संस्कृति, और भारतीय सभ्यता एक नई ऊंचाई पर पहुंच रही है।
69,512 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जारी
बताते चलें कि प्रदेश के 69,512 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जारी की गई, जिसमें कक्षा 6 से 8 स्तर के संस्कृत छात्रों को पहली बार छात्रवृत्ति दी गई। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 36 और संबद्ध संस्कृत महाविद्यालयों के 4203 संस्कृत छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए।

सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री (CM Yogi) कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए रवाना हो गये। वहीं इसके बाद वह सर्किट हाउस जायेंगे, जहाँ भाजपा पदाधिकारियों और अफसरों से सीएम योगी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह हरहुआ स्थित विशाल हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे जो करीब 51 फीट ऊंची है और 24 महीने में बनकर तैयार की गई है। फिर सीएम योगी वहीं सड़क मार्ग से होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। अंततः दोपहर बाद विशेष विमान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
Comments 1