वाराणसी (Varanasi) के जैतपुरा थाना क्षेत्र के अलईपुर स्थित सिटी स्टेशन के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और मृतक के परिवार में शोक छा गया।
सारनाथ के पैगंबरपुर निवासी सत्यम मौर्या स्कूटी पर सवार होकर किसी कार्य से जा रहा था। अलईपुर स्टेशन के पास अचानक तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में सत्यम को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि स्कूटी चला रहा व्यक्ति इस हादसे में बच गया।
Varanasi: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्र अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सत्यम की असमय मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।