Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाले राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मिला है। पुलिस ने आरोपी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी के कनपटी पर गोली लगने के निशान हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
आशंका जताई जा रही है कि राजेंद्र ने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या कर ली। ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने परिवार की हत्या के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस से बचने के लिए उसने खुद को गोली मार ली।

Varanasi: तंत्र विद्या में हुई हत्या
घटना के अनुसार, राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनीत गुप्ता (25), सुभेंदर गुप्ता (15), और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में ज्योतिष विद्या के प्रभाव का भी जिक्र किया जा रहा है। एक तांत्रिक ने राजेंद्र को बताया था कि उसकी पत्नी उसकी उन्नति में रुकावट है, जिसके कारण उसने यह भयावह कदम उठाया।
घटना के समय राजेंद्र की वृद्ध मां घर पर थीं, लेकिन अपनी कमजोर हालत के चलते वे कुछ कर पाने में असमर्थ थीं। राजेंद्र के मकान में 15-20 किरायेदार भी रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस घटना का आभास नहीं हो सका। घटना के बाद आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।