बुधवार को गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन किए और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने सिंघम-3 की सफलता पर मिली बधाइयों के लिए जनता का आभार व्यक्त किया, साथ ही अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर में जाने की खुशी भी साझा की। बिग बॉस 3 के आगामी सीजन के लिए भी उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया।

काशी आकर मन प्रफुल्लित- Ravi Kishan
रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि काशी आकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए काशी के विकास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विकास के कारण आज बनारस में होटल के कमरों की मांग और कीमतों में वृद्धि हुई है। इस दौरान भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ का जयघोष भी किया।