Varanasi Crime: भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में हुए पांच लोगों के सामूहिक हत्याकांड का रहस्य अब तक अनसुलझा है। इस जघन्य अपराध से जुड़ी छानबीन में पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दर्जनों लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
सूत्रों के अनुसार, घटना से एक रात पहले सोमवार को राजेन्द्र के बेटे ने अपने फोन से ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया था, जिससे जाहिर होता है कि उस समय घर में सब कुछ सामान्य था। पुलिस ने फूड डिलीवरी बॉय से पूछताछ की और बयान दर्ज किया। इसके साथ ही राजेन्द्र के भतीजे जुगनु उर्फ प्रशांत, नौकरानी और अन्य रिश्तेदारों से भी सवाल-जवाब किए गए, लेकिन अब तक कोई नया सबूत नहीं मिल पाया है।
अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्यारे ने सबसे पहले किसकी हत्या की थी। मंगलवार सुबह राजेन्द्र के घर से उसकी पत्नी, दो बेटे और बेटी की लाशें बरामद की गईं, जबकि कुछ घंटों बाद राजेन्द्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर इलाके में अर्धनग्न अवस्था में मिला। उसके शरीर पर दो गोली के निशान पाए गए।

Varanasi Crime: अधिकारी नहीं बता रहे कुछ
इस मामले में पुलिस अधिकारी फिलहाल किसी भी ठोस जानकारी को साझा करने से बच रहे हैं। घटना के 36 घंटे बाद, नीतू गुप्ता की सहेली की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया, और 48 घंटे बाद चार शवों का पोस्टमॉर्टम किया गया, जबकि एक शव का पोस्टमॉर्टम अभी भी बाकी है। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने का कार्य अभी जारी है, वहीं एक्स-रे रिपोर्ट में भी 24 घंटे का समय लगा।
अब कुछ ही देर में सभी मृतकों का अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया जाएगा। राजेन्द्र गुप्ता के घर पर रिश्तेदार और नजदीकी लोग शोकाकुल हैं, लेकिन घटना को लेकर हर कोई चुप्पी साधे हुए है। घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जो हर आगंतुक से उनका नाम और संबंध पूछ रही है।