Varanasi: कोतवाली थाना क्षेत्र के बुलानाला इलाके में गुरुवार को एक बड़ी टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। हरे कृष्णा ज्वेलर्स के कर्मचारी मुन्नालाल से चार अज्ञात लोगों ने चालाकी से लगभग 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने उड़ा लिए।
मुन्नालाल, जो लहुराबीर से सुड़िया की ओर आ रहा था, बुलानाला पर चार लोगों ने उसे रोका और बातों में उलझा दिया। इसी दौरान किसी ने उसके हाथ से जेवरात से भरा झोला चुपके से पार कर दिया। कुछ समय बाद मुन्नालाल को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन चारों आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया।
Varanasi: पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
इस घटना की तहरीर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार इस तरह के टप्पेबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लाखों के आभूषण चोरी हुए हैं।