वाराणसी। IIT-BHU की बीटेक छात्रा से हुए गैंगरेप के एक साल बाद, अब तक पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज किया जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में पीड़िता को अब भी इंसाफ का इंतजार है। शुक्रवार को कोर्ट में छात्रा के बयान पर जिरह लगातार टलते रहे और अब अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी, जब पीड़िता का आमना-सामना आरोपियों से होगा।
वकीलों की हड़ताल के बावजूद, जज ने आगामी तारीख 11 नवंबर तय की है। इस दिन पीड़िता गैंगरेप के तीनों आरोपियों से कोर्ट में रु-ब-रु होगी। लचर पैरवी के कारण दो आरोपियों को पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दोनों आरोपी खुद कोर्ट में पेश होंगे, जबकि तीसरे आरोपी की पेशी पुलिस अभिरक्षा में होगी, जिसे अभी तक जमानत नहीं मिली है और उसकी रिहाई की कोशिश जारी है।
पीड़िता अपने दोस्त के साथ पुलिस सुरक्षा में कोर्ट में पेश होगी, जहां उसका बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद, उसे वापस हॉस्टल भेजा जाएगा। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल पर है, लेकिन इस केस में कई गवाहों के बयान अभी तक नहीं हो पाए हैं। इनमें चश्मदीद गवाह, विवेचक, महिला शिक्षक, महिला पुलिसकर्मी और अफसर शामिल हैं।
IIT-BHU केस में तीनों आरोपी दिसम्बर 2023 में हुए थे गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस का एक्शन शुरू में बहुत धीमा था। एफआईआर के 60 दिन बाद, यानी 30 दिसंबर 2023 को पुलिस ने तीनों आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था। हालांकि, पैरवी की कमजोर स्थिति के कारण केवल सात महीनों में इलाहाबाद हाईकोर्ट से दो आरोपियों को जमानत मिल गई है। तीसरा आरोपी, सक्षम पटेल, अभी जेल में बंद है।