Varanasi: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह में वाराणसी के मुकेश एस सिंह को मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया, जो छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वोच्च पत्रकारिता सम्मान है। यह सम्मान उन्हें नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव-2024 के समापन समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने मुकेश को सम्मानित करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, साथ ही सभी वरिष्ठ मंत्री, विधायक, छत्तीसगढ़ प्रशासन के शीर्ष अधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
Varanasi: नटीनियादाई के रहने वाले हैं मुकेश
मुकेश एस सिंह, जो नटानिया दाई स्थित निर्मल विहार कॉलोनी के निवासी सुरेंद्र सूर्यबली सिंह और निर्मला सिंह के पुत्र हैं, को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर वाराणसी में उनके शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों बधाई दी। समारोह के दौरान कई गणमान्य लोगों और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, और इस सम्मान को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता योगदान की सराहना बताया।