Varanasi: लक्सा थाना क्षेत्र में अवैध गेस्ट हाउस और होटलों के संचालन की खबर प्रकाशित करना एक पत्रकार और उनके परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गया। पत्रकार सुजीत पटेल द्वारा अवैध गतिविधियों को उजागर करने से नाराज संचालकों ने 1 नवंबर को उनके एक परिवारिक सदस्य पर हमला किया, जिसमें बीच-बचाव के दौरान खुद पत्रकार भी घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने पहले तो हमलावरों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया।
हालांकि, मामले को और उलझाते हुए घटना के नौ दिन बाद आरोपियों ने पुलिस की मदद से पत्रकार और उनके परिवार के अन्य 7 सदस्यों के खिलाफ लूट और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज करवा दिया। पत्रकार का आरोप है कि लक्सा थाना क्षेत्र की पुलिस ने बिना जांच किए उनके और उनके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिससे उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
Varanasi: पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
सुजीत पटेल ने थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि उनकी मिलीभगत से उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है, जिससे उनका परिवार प्रताड़ित हो रहा है।

