डीएम सूर्यपाल गंगवार ने किया कई केन्द्रों व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण
लखनऊ। जनपद में वृहस्पतिवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।कोविड के चलते हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा न दे पाने वाले छात्र-छात्राओं की यह पहली बोर्ड परीक्षा थी ऐसे इंटरमीडिएट परीक्षार्थी जहां कई जिज्ञासाएं लिए हुए थे वहीं अपनी मेहनत के बल पर अच्छे नम्बरों से पास होने का हौसला भी है।
जिले के 127 सेंटरों पर 1 लाख 3 हजार 725 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन 5 हजार के लगभग अनुपस्थित रहे।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने प्रथम पाली में कैसरबाग के सेंटिनियल इंटर कालेज,क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज व लालबाग के इस्लामिया इंटर कॉलेज व द्वितीय पाली में शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, ठाकुरगंज स्थित कालीचरण इंटर कालेज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ राजकीय जुबली इंटर कालेज में जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं को जांचा परखा।
परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मॉनिटरिंग भी की।उन्होंने बताया गया कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में जनपद के समस्त परीक्षा कक्षों की लाइव फीड की मॉनिटरिंग की जा रही है। 4 जोनल,16 सेक्टर व 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित जिले स्तर पर 6 सचल दस्तों को लगाया गया है। जनपद के 127 केंद्रों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल में 54907 व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट में 48818 कुल 103725 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे लेकिन प्रथम पाली में करीब 3 हजार अनुपस्थित रहे।डीएम ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा कक्षों में टाइम देखने के लिए घड़ी व पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए।
मलिहाबाद व माल के 15 केन्द्रों पर 268 कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में चल रही परीक्षा
लखनऊ। जिले के मलिहाबाद व माल ब्लॉक के 15 परीक्षा केन्द्रों पर 268 कक्ष निरीक्षकों की निगरानी में बोर्ड परीक्षा चल रही है पहले दिन माल ब्लॉक में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया जिसे केन्द्र व्यवस्थापक ने पुलिस हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार माल के महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज की पहली पाली में एक कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित रहा वहीं वीरांगना ऊदा देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में परीक्षित के स्थान पर अन्य नाबालिग परीक्षा देते पकड़ा गया जिसे पुलिस को सौंपा गया।कुल 8 केन्द्रों पर 148 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मलिहाबाद में कुल 7 केन्द्रों पर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में 30,कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज जिन्दौर में 20,ज्ञान दीप इंटर कॉलेज कसमण्डी कलां में 20,राजीव गांधी इंटर कॉलेज कसमण्डी कलां में 20,महाबली मेमोरियल इंटर कॉलेज हसनापुर में 10,विद्यास्थली कनार इंटर कॉलेज में 10,नव जागृति शिक्षण संस्थान कुण्डरा खुर्द में 10 कुल मिलाकर 120 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
सरोजनीनगर में पहले दिन यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। यह परीक्षाएं दो पाली में हो रही हैं। प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्र सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में अपराहन 2 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक परीक्षाएं शुरू की गई हैं। इन परीक्षाओं के लिए सरोजनीनगर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राजकीय सैनिक स्कूल, हिंद नगर स्थित सेंट मिराज पब्लिक इंटर कॉलेज और दरोगा खेड़ा में अवध कॉलेजिएट को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं बंथरा क्षेत्र में लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज और लखनऊ कान्वेंट स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुवार को शुरू हुई दोनों पाली की परीक्षाएं काफी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान सुबह पाली की परीक्षा में शामिल हुए हाई स्कूल के कुछ छात्रों ने बताया कि पहले दिन हुआ हिंदी का प्रश्न काफी हद तक ठीक रहा। इस दौरान पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे अधिकतर परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिखे। नकल विरोधी कानून के बारे में ज्यादातर छात्रों ने बताया कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम छात्रों के हित में अच्छा साबित होगा। इस कानून की वजह से छात्र अच्छी तरह पढ़ाई करके ही परीक्षा देने पहुंचेंगे। वहीं कुछ छात्रों ने इस कानून को गलत बताया। उन्होंने बताया कि इस कानून से पढ़े-लिखे बच्चों में भी डर बन गया है और डर की वजह से उनका पेपर खराब हो सकता है। उनका कहना था कि सरकार द्वारा नकल विरोधी कानून बना कर एनएसए लगाने के बजाय परीक्षा केंद्र पर सख्ती रखनी चाहिए। जिससे कि कोई नकल ना कर सके।
by-sudha jaiswal