श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नई तकनीकों का समावेश किया जाएगा। अब यदि धाम में कोई सामान गिर जाए या छूट जाए, तो सुरक्षाकर्मियों को तुरंत अलर्ट मिल सकेगा। धाम को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया जाएगा और जल्द ही एआई आधारित हाई डेफिनेशन कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार होगा।
Kashi Vishwanath Dham में हाई-डेफिनेशन कैमरों से रखी जाएगी नजर
इन हाई-डेफिनेशन कैमरों की मदद से किसी भी तरह की धक्का-मुक्की या अव्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा, पुलिस और मंदिर प्रशासन (Kashi Vishwanath Dham) के कर्मचारियों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी बनाई जाएगी। धाम की सुरक्षा के लिए पैरामीटर इंट्रजन डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि कोई दीवार फांद कर अंदर न घुसे।
बाबा धाम (Kashi Vishwanath Dham) में फेस रिकग्निशन कैमरे और चेकिंग प्वाइंट्स पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे, ताकि हर व्यक्ति की पूरी तरह से जांच की जा सके। इन सभी सुरक्षा उपायों को जल्द ही लागू किया जाएगा, ताकि श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा और भी मजबूत हो सके।
Comments 1