Varanasi: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान निशी इलाही (निवासी कच्ची बाग, जैतपुरा थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।
घटना तब हुई जब निशी इलाही अपने भाई के ससुराल देवनाथपुरा में एक समारोह में शामिल हुई थीं। जानकारी के अनुसार, निशी का भाई आमिर इलाही पिस्टल से फायरिंग का प्रयास कर रहा था। जब पिस्टल ने फायर नहीं किया, तो उसने चेम्बर में फंसी गोली निकालने की कोशिश की। इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो निशी की छाती में जा लगी।
घटना के बाद परिजन शव को कच्ची बाग स्थित घर ले गए, लेकिन सूचना मिलते ही दशाश्वमेध और जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेजा है।
Varanasi: पुलिस ने दर्ज किया मामला
निशी के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी आमिर इलाही की तलाश कर रही है। साथ ही, इस बात की जांच की जा रही है कि इस्तेमाल की गई पिस्टल अवैध थी या लाइसेंसी।
घटनास्थल पर डीसीपी काशी कमिश्नरेट गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक और थाना प्रभारी दशाश्वमेध प्रमोद कुमार पांडे समेत चौकी इंचार्ज जांच में जुटे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।