India Politics: अडाणी ग्रुप के खिलाफ गुरुवार को अमेरिका में दर्ज केस को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखा वार-पलटवार देखने को मिला। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम अडाणी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, तो बीजेपी ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें “प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की साजिश” करार दिया।
India Politics: बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अडाणी केस में जिन राज्यों का नाम लिया गया है, वहां बीजेपी की सरकार नहीं थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की और तमिलनाडु में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी की सरकार थी। पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे 2019 में राफेल मुद्दा उठाकर झूठे आरोप लगा चुके हैं, जिसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी।
राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने अमेरिका में दर्ज केस को लेकर कहा कि अडाणी ग्रुप ने भ्रष्टाचार किया है और प्रधानमंत्री मोदी उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं। उन्होंने SEBI की चेयरपर्सन माधबी बुच पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। राहुल ने कहा, “अडाणी जी ने 2,000 करोड़ का घोटाला किया और प्रधानमंत्री उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। मोदी जी अडाणी को बचाने के लिए देश के हितों के साथ समझौता कर रहे हैं।”
अमेरिका में क्या है मामला?
अमेरिका की न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और उससे जुड़ी एक अन्य कंपनी पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। आरोप है कि अडाणी ग्रुप ने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी।
राहुल गांधी की 5 बड़ी बातें
- जेपीसी की मांग: राहुल ने कहा कि बीजेपी और अडाणी का संबंध सामने लाने के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) का गठन होना चाहिए।
- अडाणी ने देश को हाईजैक किया: राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अडाणी के दबाव में हैं।
- बीजेपी को फंडिंग: उन्होंने कहा कि अडाणी बीजेपी को फंडिंग करते हैं और भ्रष्टाचार के जरिए सरकारी संरक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
- SEBI चेयरपर्सन पर सवाल: राहुल ने माधबी बुच पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया।
- धीरे-धीरे सच्चाई सामने आएगी: राहुल ने कहा कि बांग्लादेश, श्रीलंका और केन्या में अडाणी से जुड़े अन्य मामलों की सच्चाई भी उजागर होगी।
बीजेपी बनाम कांग्रेस: आरोपों की सियासत
अडाणी ग्रुप पर लगे आरोपों ने सियासी विवाद को और गहरा दिया है। जहां कांग्रेस इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई बता रही है, वहीं बीजेपी इसे प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने की कोशिश करार दे रही है। अब देखना होगा कि इन आरोप-प्रत्यारोपों का राजनीतिक प्रभाव क्या होता है।