वाराणसी (Varanasi) के डोमरी क्षेत्र में चल रही कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान चोरी की वारदातों ने पुलिस और आयोजन प्रबंधन को परेशान कर दिया। बीते दो दिनों में 200 से अधिक चोरी की घटनाओं में ज्यादातर महिलाओं की ज्वेलरी, जैसे चेन और मंगलसूत्र चोरी हुए।
सीसीटीवी से खुलासा, महिला चोरों का गिरोह सक्रिय
शिकायतें बढ़ने पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (Varanasi) ने स्वयं कथा स्थल का निरीक्षण किया। जांच में सीसीटीवी फुटेज ने 15 संदिग्ध महिलाओं की पहचान कराई, जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर बार-बार उठ-बैठ रही थीं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की। नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत बताए। सत्यापन के दौरान (Varanasi) उनके पते फर्जी निकले। पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं अन्य जिलों की निवासी हैं और विभिन्न राज्यों में भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टारगेट करती हैं।
चोरी का पैटर्न और बरामदगी
पुलिस जांच में पता चला कि ये महिलाएं कथा स्थल पर दो दिन पहले ही पहुंच गई थीं और श्रद्धालु बनकर अपना टेंट-तंबू लगाया था। ये वृद्ध और बीमार महिलाओं को टारगेट कर उनकी ज्वेलरी चुरा लेती थीं। अब तक 10 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद हुए हैं, जिसमें केवल 2 चेन और 9 मंगलसूत्र शामिल हैं।
Varanasi: अंतरराज्यीय गिरोह और आगे की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, ये गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है और गोरखपुर के सीमावर्ती इलाकों से संचालित होता है। महिलाओं के साथ कुछ पुरुष भी इस गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं, जो चोरी का सामान ठिकाने लगाते हैं। गिरोह ने 50 से अधिक कार्यक्रमों में चोरी की वारदातें अंजाम दी हैं।
पुलिस ने सभी गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। कथा स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि यह आयोजन अभी पांच दिन और चलेगा।
Comments 1