Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, छेदी लाल अपनी पत्नी दुलारी देवी और बेटे सोनू के साथ दोपहिया वाहन पर रामनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हैप्पी मॉडल स्कूल की बस ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी और महिला पर चढ़ गई।
Varanasi: उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने घायल महिला को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस (Varanasi) मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।