Tribute to Dada: वाराणसी शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी, जिन्हें काशीवासी स्नेहपूर्वक ‘दादा’ कहते थे, का मंगलवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि (Tribute to Dada)
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर श्यामदेव राय चौधरी को याद करते हुए लिखा:
“जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें ‘दादा’ कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”
जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें 'दादा' कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे।… pic.twitter.com/trRbl7AK0z
— Narendra Modi (@narendramodi) November 26, 2024
लंबा राजनीतिक सफर
श्यामदेव राय चौधरी सात बार शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से विधायक रहे और अपने सरल स्वभाव व विकासशील दृष्टिकोण के लिए जनता के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे। 2017 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिया था।
अस्पताल में चल रहा था इलाज
दादा का इलाज वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में चल रहा था। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल लिया था।
काशी के लिए अपूरणीय क्षति
श्यामदेव राय चौधरी का निधन काशीवासियों और राजनीतिक जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। जनसेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
Comments 1