Varanasi: शहर के यातायात व्यवस्था को और भी ज्यादा सुगम बनाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा हर पहल प्रयास किया जा रहा है। जहाँ एक ओर बीते दिनों ई-रिक्शा चालकों के लिए नए नए नियमों को लागू किया गया। वहीं दूसरी तरफ अब शहर में ई-ऑटो सेवा का एक नया दौर शुरू किया जा रहा है। सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल और सुलभ बनाने के लिए शहर में दिसंबर से 100 ई-ऑटो रिक्शा संचालित किए जाएंगे।
इन ई-ऑटो का प्रबंधन वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) द्वारा किया जाएगा, और इनके लिए चार्जिंग व मेंटेनेंस स्टेशन चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे (पिलर संख्या 21 से 28 के बीच) बनाया गया है।
इस परियोजना के लिए नगर निगम ने 1000 वर्गमीटर भूमि प्रदान की है। वीसीटीएसएल ने ईटीओ मोटर्स के साथ साझेदारी की है, जो इन ई-ऑटो (Varanasi) का संचालन करेगी। चार्जिंग स्टेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।
Varanasi: इन रूटों पर मिलेगी सुविधा
ई-ऑटो की सेवा वाराणसी शहर (Varanasi) के प्रमुख और व्यस्त मार्गों जैसे लंका, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ, कचहरी, मैदागिन, चांदपुर, भोजूबीर, शिवपुर और पांडेयपुर तक उपलब्ध होगी। इस सेवा का उद्देश्य न केवल शहर की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है, बल्कि प्रदूषण को कम करते हुए यात्रियों को सस्ता और टिकाऊ विकल्प प्रदान करना है।
सिटी ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, ई-ऑटो के किराए की दरें अभी तय नहीं की गई हैं। प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया है और सेवा शुरू होने से पहले किराये की सूची जारी की जाएगी। यह पहल वाराणसी (Varanasi) के सार्वजनिक परिवहन में एक नई शुरुआत करेगी, जिससे यात्री सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा।

