Varanasi: थाना लंका पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई डाफी टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
Varanasi: 900 पेटी शराब की बरामदगी
पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक (नंबर RJ 09 GC 1631) को रोका, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। तलाशी में फल की बोरियों के पीछे छिपाकर रखी गई 900 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यह खेप हरियाणा के पानीपत से बिहार ले जाई जा रही थी।
Highlights
गिरफ्तार चालक का बयान
पकड़े गए ट्रक चालक, अर्जीराम (26 वर्ष), ने स्वीकार किया कि उसे शराब की तस्करी के लिए 1 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। उसने यह भी कबूल किया कि वह पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है। अर्जीराम राजस्थान के बाड़मेर जिले के अतीतला गांव का निवासी है।