लखनऊ। सरोजनीनगर में शुक्रवार को कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे पर यू-टर्न ले रहे एलपीजी गैस के एचपी टैंकर (कैप्सूल) में कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मौरंग लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से कानपुर रोड पर करीब 4 घंटे तक जाम के हालात बने रहे। साथ ही जाम के कारण हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
बताते हैं कि शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे शहीद पथ रोड से होते हुए आ रहा एचपी गैस टैंकर (कैप्सूल) आलमबाग की ओर जाने के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास यू टर्न ले रहा था। इसी बीच कानपुर की तरफ से आ रहे मौरंग लदे तेज रफ्तार ट्रक ने एलपीजी गैस टैंकर में टक्कर मार दी। इस टक्कर से टैंकर का हिस्सा और ट्रक का अगला हिस्सा आपस में फंस गए।
जिससे एयरपोर्ट वीआईपी तिराहे के पास कानपुर से लखनऊ जाने वाली पटरी पर भयंकर जाम के हालात पैदा हो गए। स्थिति यह कि रोड पर आड़े तिरछे खड़े टैंकर और ट्रक की वजह से एक पटरी पूरी तरह बाधित हो गई। जिसके चलते कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली पटरी पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान इस पटरी पर करीब एक किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसकी वजह से टेंपो और आॅटो से हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भयंकर जाम के कारण उन्हें अपने वाहन से उतरकर करीब 1 किलोमीटर दूर पैदल चलने के बाद दूसरा वाहन पकड़ कर परीक्षा देने जाना पड़ा।
sudha jaiswal