Varanasi: हरहुआ थाना क्षेत्र के बाबतपुर-वाराणसी मार्ग पर ब्यासबाग के पास रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक 28 वर्षीय महिला की जान चली गई। घटना सुबह लगभग 10 बजे की है, जब एक अज्ञात तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी।

Varanasi: सड़क पार कर रही थीं महिला
जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ डीह निवासी पूनम शर्मा, पत्नी राहुल शर्मा, जजमानी (नाउन) के काम से ब्यासबाग स्थित एक बरही पूजन कार्यक्रम में जा रही थीं। वह ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही थीं, तभी बाबतपुर से वाराणसी (Varanasi) की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूनम सड़क पर दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्हें तत्काल नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी के दीनदयाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंडित दीनदयाल मर्चरी (Varanasi) में रखवा दिया है और अज्ञात वाहन का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतका पूनम शर्मा अपने परिवार की बड़ी बहू थीं और घर की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनकी तीन छोटी बेटियां – आयशा (5), अन्वी (3), और मानवी (1) हैं। सास की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, जिससे पूनम घर की देखभाल करती थीं। हादसे की खबर से परिवार में मातम पसर गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments 1