महाशिवरात्रि के अवसर पर भेलुपुर स्थित तिलभांडेश्वर मंदिर से भोलेनाथ की शिवबारात निकाली गई. इस बारात में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए. बारात की शोभायात्रा में ऊंट, घोड़ा, लाग विमान, मदारी, भूत, पिशाच, अघोरी सभी नाचते गाते शामिल हुए. मां काली के कई प्रतिरूप इस यात्रा में कई तरह के करतब दिखाते हुए चल रहे थे. रास्ते भर शिवभक्तों ने हर हर महादेव के नारे लगाए.
तिलभांडेश्वर महादेव समिति के तत्वाधान में शनिवार की दोपहर में बारात निकाली गई. इस दौरान पूरा क्षेत्र शिवभक्ति में डूब गया. चारों ओर बस महादेव के जयकारे लगते रहे. यह बारात पांडेय हवेली, देवनाथपुरा, पाण्डेयघाट, राजाघाट, नारद घाट, केदारघाट, हरिश्चंद्र घाट, चेतसिंह किला से शिवाला सोनारपुरा, डेवड़ियावीर मंदिर होते पुनः तिलभांडेश्वर मंदिर पहुंची।
तस्वीरों में देखिए काशी के तिलभांडेश्वर से निकली शिवबारात-








