Varanasi New park: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में जल्द ही एक विशेष संगीत पार्क तैयार होगा, जहां कला और संस्कृति को नई पहचान मिलेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा फातमान रोड स्थित उद्यान पार्क को कलाकारों के समर्पण में विकसित किया जा रहा है। इसमें भगवान नटराज की मूर्ति के साथ भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई का भव्य स्कल्पचर स्थापित किया जाएगा।
Varanasi New park: पार्क के सुंदरीकरण का कार्य जारी
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सोमवार को पार्क के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पार्क (Varanasi New park) के जरिए काशी के कलात्मक और सांस्कृतिक योगदान को देश-विदेश में प्रदर्शित किया जाएगा।
बिस्मिल्लाह खां की शहनाई की अमिट छाप
वाराणसी, जिसे यूनेस्को द्वारा “सिटी ऑफ म्यूजिक” घोषित किया गया है, ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खां जैसे महान कलाकारों को जन्म दिया है। उनकी याद में पार्क में शहनाई का विशाल स्कल्पचर लगाया जाएगा, जो आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इस पार्क में भगवान नटराज की भव्य मूर्ति के साथ भारत के 8 प्रमुख शास्त्रीय नृत्यों की मूर्तियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह मूर्तियां भारतीय कला के गौरवशाली इतिहास की झलक प्रस्तुत करेंगी।
मनोरंजन के लिए अनोखे सेल्फी पॉइंट
पार्क (Varanasi New park) को आकर्षक बनाने के लिए एक विशेष सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया जाएगा। इसमें ऐसा प्रतीत होगा जैसे व्यक्ति मंच पर बैठकर वाद्य यंत्र बजा रहा हो। यह सेल्फी पॉइंट पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के बीच लोकप्रियता का केंद्र बन सकता है।
वाराणसी की सांस्कृतिक उपलब्धियों का संगम
फातमान पार्क के इस विकास से काशी की सांस्कृतिक और कलात्मक उपलब्धियों को संजोने और प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है। पार्क में कलाकारों के योगदान पर आधारित सूचना साइनेज भी लगाए जाएंगे ताकि आने वाले लोग शहर की कला विरासत से परिचित हो सकें।
यह संगीत पार्क (Varanasi New park) वाराणसी की कला-संस्कृति को संजोने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए एक नए सांस्कृतिक स्थल के रूप में उभरेगा।
Comments 1