Sambhal: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी और सरकारी अधिकारियों को धमकाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में गुरुवार सुबह सांसद के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया।
बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई
बिजली विभाग के अधिकारियों ने दीपासराय मोहल्ले में स्थित सांसद बर्क के घर पर जांच की। इस दौरान करीब एक घंटे तक एसी, फ्रीज और अन्य बिजली उपकरणों की खपत मापी गई। जांच में 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली, जबकि दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई। विभाग के SDO संतोष त्रिपाठी ने एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में सपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
अधिकारियों को धमकाने का आरोप
जांच के दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने विभागीय अधिकारियों को धमकी दी। अवर अभियंता वीके गंगवाल और अजय शर्मा ने आरोप लगाया कि ममलूकुर्रहमान ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा, “सपा सरकार आने दो, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे।” इस बयान का वीडियो भी अधिकारियों ने पुलिस को सौंपा है। मामले में ममलूकुर्रहमान, वसीम, और सलमान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Sambhal सपा सांसद और उनके पिता का पक्ष
सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर हो रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके घर में 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगा है, जिससे बिजली का बिल कम आता है। उन्होंने इसे रामपुर में आजम खान पर हुई कार्रवाई जैसा राजनीतिक एजेंडा बताया।
प्रशासन और पुलिस का बयान
संभल एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया, “सुबह 7:30 बजे बिजली विभाग की टीम जांच के लिए सपा सांसद के घर पहुंची। जांच के दौरान अधिकारियों को धमकी दी गई। ममलूकुर्रहमान समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।”
Highlights
सपा का आरोप: राजनीतिक विद्वेष का मामला
सपा नेताओं ने इसे सत्ता का दुरुपयोग और राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्ष को निशाना बनाने के लिए प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है।