MGKVP: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह के तहत दो दिवसीय उपाधि वितरण समारोह के पहले दिन शुक्रवार को 44 पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 46 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। मेडल व उपाधियां पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।
गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जीएलए विश्वविद्यालय के प्रो-कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान ने कहा कि काशी विद्यापीठ की स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यार्थियों को अपने माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को माता से शिष्टाचार, गुरु से सदाचार व पिता से लोकाचार मिलता है। प्रो. सिंह ने कहा कि भारत का समग्र उन्नति की माध्यम शिक्षा ही है। हम देश को ऐसा बनाएं कि लोग हमारे यहां आएं, न कि हमें बाहर जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अपनी मातृभूमि का सम्मान करना है तो अध्ययन करना होगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानार्जन व मानवता का कल्याण है। ज्ञान, मानवता के खिलाफ नहीं होता। हमें खुद पर विश्वास करना चाहिए। हमें प्रकृति के साथ समन्वय स्थापित करना होगा।
समारोह में स्नातक के आठ पाठ्यक्रमों में आठ स्वर्ण पदक (सात छात्रा एवं एक छात्र) प्रदान किए गए। वहीं, स्नातकोत्तर के 36 पाठ्यक्रमों में 38 स्वर्ण पदक दिए गए। समारोह में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षगण एवं निदेशकगण विद्यार्थियों को दीक्षा संस्कार के लिए मुख्य अतिथि एवं कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा, कुलानुशासक प्रो. केके सिंह, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, उपकुसचिव द्वय हरीश चंद व आनंद मौर्य सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

उपाधि वितरण समारोह के दूसरे दिन 21 दिसंबर को स्नातक के आठ एवं स्नातकोत्तर के 36 पाठ्यक्रमों के टॉप टेन (वरीयता क्रम में दो से 10वें स्थान तक) विद्यार्थियों को उपाधि वितरित की जायेगी। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि नैक के पूर्व निदेशक प्रो. एएन राय होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी करेंगे।

MGKVP: इन्हें मिला स्वर्ण पदक
स्नातक : आयुशी श्रीवास्तव (एलएलबी), आकांक्षा शुक्ला (बीए), शिवांगी गुप्ता (बीएससी), अंजली यादव (बीएससी कृषि), एकता सिंह (बीएससी टेक्सटाइल एंड हैंडलूम साइंस), सरिता शर्मा (बीएफए), सुलेखा कुमारी (बीपीएड) और अ•युदय सिंह (बीलिब आईएससी)

स्नातकोत्तर : अंजू वर्मा (एमए हिंदी), शीतल राय (एमए अंग्रेजी), आंचल (एमए संस्कृत), शहाना बीबी (एमए उर्दू), दिशा सिंह (एमए दर्शनशास्त्र), संध्या पटेल (एमए इतिहास – आईएचसी), आयशा (मध्यकालीन और आधुनिक), आकांक्षा दोहरे (एमएफए), महिमा (एमलिब आईएससी), चांदनी शर्मा (एमए मास कम्युनिकेशन) समेत 38 मेधावी।