Varanasi News: कमच्छा इलाके में तड़के सुबह एक बड़ी वारदात हुई, जहां ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े एक पिता और बेटे पर बदमाशों ने हमला कर दिया। व्यापारी दीपक सोनी (46) और उनके बेटे आर्यन पर कार सवार बदमाशों ने गोलियां चलाकर लाखों की ज्वेलरी लूट ली।
Varanasi News: ये है घटना का पूरा मामला
दरअसल, दीपक सोनी मुंबई से लाखों का ज्वेलरी लेकर लौट रहे थे। बेटे आर्यन ने उन्हें वाराणसी कैंट स्टेशन से स्कूटी पर घर लाने के लिए बुलाया। इसी बीच जब दोनों कमच्छा (Varanasi News) पास पहुंचे, तो बदमाशों ने उनकी स्कूटी का पीछा किया। पीछा करते-करते बदमाशों ने स्कूटी को ओवरटेक करके रोकने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर बेटे आर्यन को पैर में गोली मारी गई, जबकि दीपक के पीठ में गोली मारकर ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया। गोली लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े।

आरोपियों की तलाश के लिए 12 थानों में नाकाबंदी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को BHU ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां दीपक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घटना (Varanasi News) की जानकारी ली और आरोपियों की तलाश के लिए 12 थानों में नाकाबंदी कराई।
शहर के कई चौराहों पर जांच अभियान शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वहीं पुलिस ने बताया कि घटना में हमलावरों में पांच आरोपी शामिल थे। पुलिस (Varanasi News) ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments 1