लखनऊ। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभीजात द्वारा दोपहर शनिवार को 1 बजे विशेष सचिव नगर विकास राजेंद्र पैंसिया तथा नगर आयुक्त इंद्र जीत सिंह के साथ नादरगंज निकट अमौसी एयरपोर्ट स्थित नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया गया । प्रमुख सचिव द्वारा अपर नगर आयुक्तअरविन्द कुमार राव से कान्हा उपवन में संरक्षित पशुओ तथा उनको खिलाये जाने वाले आहार, गौ उत्पाद तथा बजट की जानकारी ली गई,तत्पश्चात विभिन्न बाड़ों में जा कर गोवंश को गुड़ तथा हरा चारा खिलाया गया और पशु चिकित्सालय में पशुओं के पेट से पॉलीथिन निकाले जाने की विधि रूमनोटॉमी की जानकारी ली गई तथा कान्हा उपवन के चिकित्सकों द्वारा मूक गोवंश को बचाने हेतु किये गए कार्यों को सराहा गया, कान्हा उपवन स्थित सरोवर को अमृत योजना के माध्यम से विकसित करने, वृक्षारोपण को विस्तृत करते हुए शहजन के पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।

गायों के बाड़ों के भीतर और संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर अत्यंत संतोष प्रकट किया गया और कान्हा उपवन द्वारा गोवंशीय पशुओं के लिए की गई व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। उनके द्वारा 1 गाय को वर्ष भर के लिए गोद भी लिया गया तथा आम जनता के लिए भी गोद लेने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव द्वारा सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण गोल्फकार्ट के माध्यम से किया गया और कान्हा उपवन द्वारा उत्पादित गोवंशीय उत्पादों की ब्रांडिंग कर बिक्री हेतु निर्देश दिए गए जिससे गौशाला को आत्म निर्भर बनाया जा सके तथा पूर्ण परिसर को रमणीक स्थल के रूप में विकसित करने और अधिक आकर्षक बनाने हेतु निर्देश दिए गए ।
कान्हा उपवन की भांति हाड़ाइंखेड़ा स्थिति गौशाला को विश्वस्तरीय मनोरथ गौशाला बनाने के निर्देश दिए गए जो स्वयं में अतुलनीय हो । अंत में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रमुख सचिव ने बेल का पौधा लगाया । निरीक्षण के समय प्रमुख सचिव के आई टी प्रमुख नगर विकास मोहन ठाकुर, अपर निदेशक शहरी निकाय असलम अंसारी,मुख्य अभियंता महेश वर्मा,पशु कल्याण अधिकारी अभिनव वर्मा उपस्थित थे।
by-sudha jaiswal