रेलवे अधिकारियों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जॉच की गयी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को लखनऊ स्थित दिलकुशा हेरिटेज क्लब में रेलवे अधिकारियों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के अर्न्तगत लखनऊ महानगर के प्रमुख अस्पताल (अपोलो, चरक व चन्दन) के प्रमुख सुपर स्पेशलिटि चिकित्सक डा0 तरुण बंसल, डा0 अंकित सिंह, डा0 इशानी हलधर, डा0 सौरभ जैन , डा0 सलिल टंडल , डा0 मनोज गोला, डा0 नमिता अग्रवाल द्वारा रेलवे अधिकारियों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य की जॉच की गयी जिसमें सीबीसी, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाईल, थायराय्ड प्रोफाईल, अर्थ्राइटिस प्रोफाईल, ईसीजी, रक्तचाप, क्ैलोस्ट्रोल, हार्ट टेस्ट, सीआरपी टेस्ट, बोन डेनसिटी टेस्ट, इकोकार्डियोग्राफी एवं हीमोग्लोबिन, किडनी, लिवर, प्रोस्टेट, आॅख, कान, गला से संबंधित रोगों आदि की जॉच की गयी तथा विशेष स्वास्थ्य शिक्षा व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु परार्मश प्रदान किया गया। इस शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 चारु चन्द्र सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक /बादशाहनगर डा0 अनामिका सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा0 दीक्षा चौधरी तथा पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित थे।