Varanasi: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में मैरिज लॉन में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
बीते 10 दिसंबर को वादी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने मैरिज हॉल के मंडप क्षेत्र में रखे ट्रॉली बैग से गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। घटना के आधार पर थाना लालपुर पांडेयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले की विवेचना शुरू की और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
पुलिस ने शुक्रवार को गोइठहा रिंग रोड के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । उनके पास से चोरी के आभूषण, जिनमें सोने के कंगन, हार, अंगूठी, मंगलसूत्र, मांग टीका, झुमके, चांदी की पायल और अन्य कीमती सामान शामिल हैं, बरामद हुए। साथ ही चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। बरामद सामानों की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
Varanasi: बिना निमंत्रण पार्टियों में घुसते थे शातिर
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मैरिज लॉन में आयोजित शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों में जाकर खाना खाते थे और मौका देखकर समारोह में आए लोगों का सामान चुरा लेते थे। चोरी किए गए सामान को औने-पौने दामों पर बेचकर अपनी जरूरतें पूरी करते थे।
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग कुछ दिनों तक छिपे रहे, लेकिन जब वे चोरी के गहनों को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में निकले, तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जैकी सिंह (27 वर्ष), कालू सिंह (19 वर्ष) और कालू सिंह (50 वर्ष) शामिल हैं निवासी गुलखेड़ी, थाना बोड़ा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश।
इन आरोपियों का पहले भी चोरी और लूट के मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें कालू सिंह (50 वर्ष) पर बांदा और वाराणसी में पहले से मामले दर्ज हैं।