Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था नए साल में पूरी तरह से बदलने जा रही है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जेसीपी) के. एजिलरसन ने रविवार रात 104 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। इस फेरबदल में दरोगा, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और महिला कॉन्स्टेबल शामिल हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
Varanasi: नई टीम जल्द करेगी पदभार ग्रहण
जेसीपी ने कहा कि हटाए गए पुलिसकर्मियों के स्थान पर नई टीम की नियुक्ति जल्द की जाएगी। नई सुरक्षा टीम को थानों और पुलिस लाइन से शिफ्टवार ड्यूटी के तहत तैनात किया जाएगा, जिससे मंदिर की सुरक्षा और अधिक मजबूत हो सके।
तबादलों पर चर्चाओं का दौर
इस बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज थीं, जबकि कुछ को उनकी गश्ती अवधि पूरी होने के आधार पर हटाया गया है।