Varanasi: कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार रात सिगरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 कुंतल से अधिक प्रतिबंधित मांझा बरामद किया। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छित्तूपुर चंदुआ से 20 कुंतल और लल्लापुरा से 130 कुंतल से अधिक मांझा जब्त किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त और डीसीपी के निर्देश पर प्रतिबंधित मांझा के खिलाफ विशेष अभियान (Varanasi) चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि चंदुआ छित्तूपुर में एक घर के गोदाम में बड़ी मात्रा में मांझा स्टोर किया गया है।
Varanasi: चंदुआ से शुरुआत, लल्लापुरा तक पहुंची कार्रवाई
सिगरा एसओ ने छित्तूपुर में छापेमारी कर 20 कुंतल प्रतिबंधित मांझा जब्त किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि वे लल्लापुरा से मांझा खरीदते हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने लल्लापुरा में भी छापा मारा और 130 कुंतल से अधिक मांझा बरामद किया।
पुलिस (Varanasi) ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान प्रतिबंधित मांझा के वितरण और बिक्री को रोकने के लिए आगे भी जारी रहेगा।