चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) को लेकर पूरी दुनिया सतर्क हो गई है। इस वायरस ने लोगों के मन में यह डर बैठा दिया है कि कहीं यह भी कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप न ले ले। इसी बीच तेलंगाना सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सावधानी बरतते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
तेलंगाना में hMPV का एक भी मामला दर्ज नहीं
तेलंगाना राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब तक राज्य में ह्यूमन मेटानिमोवायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। विभाग ने राज्य में मौजूदा श्वसन संक्रमणों का डेटा विश्लेषण किया है और पाया कि दिसंबर 2023 और दिसंबर 2024 के बीच संक्रमण के मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है। इसके बावजूद, राज्य में सतर्कता बरती जा रही है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति की निगरानी की जा रही है।
दिशा-निर्देश और सावधानियां
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और एहतियाती कदम उठाएं। इसके लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:
क्या करें (Do’s):
- खांसते या छींकते समय रूमाल या टिशू का इस्तेमाल करें।
- हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और फ्लू से प्रभावित लोगों से दूरी बनाए रखें।
- बुखार, खांसी या छींक होने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और पोषण युक्त भोजन करें।
- सभी स्थानों पर वेंटिलेशन का ध्यान रखें।
- बीमार होने पर घर पर रहें और दूसरों के संपर्क को सीमित करें।
- पर्याप्त नींद लें।
क्या न करें (Don’ts):
- हाथ मिलाने से बचें।
- इस्तेमाल किए गए टिशू या रूमाल को बार-बार न इस्तेमाल करें।
- बीमार लोगों के करीब न जाएं।
- आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।
- डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया
चीन में hMPV के बढ़ते प्रकोप पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर लोगों को घबराने से बचने की सलाह दी है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि hMPV एक सामान्य श्वसन वायरस है जो सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह मुख्य रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है। डॉ. गोयल ने इसे किसी भी अन्य सामान्य वायरस की तरह ही बताया और कहा कि इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Highlights
सावधानी ही बचाव है
तेलंगाना सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और सतर्कता बनाए रखें। एहतियात बरतकर और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकता है।
Comments 2