Varanasi Breaking: वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। वाराणसी-लखनऊ शटल ट्रेन पर चढ़ते समय गंगानगर कॉलोनी निवासी महजबीन बानो का पैर फिसल गया, और वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ गईं। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पीएसी जवानों गौरव कुमार यादव और रोहित यादव की त्वरित कार्रवाई ने उनकी जान बचा ली।
Varanasi Breaking: सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
इस घटना ने कुछ पलों के लिए स्टेशन पर मौजूद सभी लोगों को दहला दिया। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महजबीन का संतुलन बिगड़ गया और वह खतरनाक स्थिति में पहुंच गईं। प्लेटफॉर्म पर तैनात पीएसी के जवानों (Varanasi Breaking) ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत समझा और महिला को पकड़कर बाहर खींच लिया। यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
महाकुंभ के मद्देनजर पीएसी की तैनाती
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले के दृष्टिगत स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है। प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर 34वीं वाहिनी पीएसी के जवान गौरव यादव और रोहित यादव ड्यूटी (Varanasi Breaking) पर तैनात थे, जिनकी तत्परता ने इस हादसे को टाल दिया।
Comments 1