Chaubepur, Varanasi: रविवार को मार्कंडेय महादेव कैथी स्थित ठाकुर मथुरा सिंह के आवास पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में जिला क्षत्रिय संगोष्ठी और क्षत्रिय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मोमेंटो, अंगवस्त्रम, और माल्यार्पण के साथ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी विनीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “हर क्षेत्र में क्षत्रिय समाज की प्रभावी भागीदारी समय की मांग है। समाज को यह दिखाने की जरूरत है कि हम उनके लिए क्या कर रहे हैं। अभी नहीं जागे तो भविष्य में बड़ा नुकसान हो सकता है।”

उन्होंने क्षत्रिय समाज की धर्मनिरपेक्ष (Varanasi) छवि पर बल देते हुए कहा कि करणी सेना जैसे संगठनों को और मजबूत करना चाहिए ताकि समाज को एक नई दिशा दी जा सके।
करणी सेना का आह्वान और सरकार पर निशाना
कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने “जय भवानी, जय शिवाजी, जय श्री राम” के नारों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने युवाओं से एकजुट होने की अपील की और केंद्र सरकार की ईडब्ल्यूएस नीति में विसंगतियों पर नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा, “राजपूतों को उनके अधिकार नहीं मिल रहे। अगर कोई 2027 में चुनाव लड़ना चाहता है, तो करणी सेना (Varanasi) उसका समर्थन करेगी।” उन्होंने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में राजपूत समाज को सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
Varanasi: सांप्रदायिक बयानबाजी पर विरोध
उन्होंने हनुमान जी को राजभर जाति से जोड़ने वाले बयानों पर आपत्ति जताई और समाज के नेताओं पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। “तीन राजपूत युवाओं (Varanasi) की हत्या के बाद भी किसी नेता ने इस मुद्दे को सरकार तक नहीं पहुंचाया। अब समय आ गया है कि समाज संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करे,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम में सिंह मेडिकल के डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह, सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, डॉ. राममूर्ति सिंह, संतोष कुमार सिंह, और के.एन. सिंह सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
आयोजन के समापन पर आयोजक आशुतोष सिंह मुन्ना ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन क्रांति सिंह उर्फ सुनील सिंह ने किया। इस अवसर (Varanasi) पर अजीत सिंह, टप्पू सिंह, गणेश कुमार सिंह, और श्याम प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।